कांग्रेस पार्टी के इंडिया गठबंधन में कई सारी पार्टियां शामिल हुई है. समाजवादी पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन की पहली बैठक मे हिस्सा लिया था. अभी कांग्रेस और सपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले एक साल से कांग्रेस सपा पार्टी को धोखा दे रही है. दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. जिन पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी थी. उन सीटों पर भी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी गुस्से में मध्यप्रदेश के विधामसभा चुनाव में अपने 31 उम्मीदवारों को उतार दिया.
अखिलेश ने भी उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिन सीटों पर कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी. अखिलेश यादव ने अपने बयान में कांग्रेस के लिए ‘चिरकुट’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जिससे साफ नजर आ रहा है कि सपा पार्टी कांग्रेस से कितना नाराज है. अखिलेश यादव ने बोला ‘पता होता कि कांग्रेस के लोग धोखा देंगे तो उन पर भरोसा नहीं करता’. सपा के इस बयान के बाद जब पत्रकारों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया तो उनका जवाब आया, “अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश को…”.
कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज बोले
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और सपा के इस विवाद पर निशाना साधते हुए बोले, कांग्रेस किसी और को क्या धोखा देगी ये तो खुद आपस में लड़ रहे है. जनता भी यही सोच रही होगी कि इंडिया गठबंधन का अभी ये हाल है तो इनके हाथ में सत्ता आ जाएगी तो क्या करेंगे.
वहीं भाजपा पार्टी के नेता भुपेन्द्र सिंह ने अपने ‘X’ अकाउंट पर ट्विट कर ये लिखा. “घमंडिया गठबंधन में मनमुटाव की बात तो सामने आ ही रहीं थी। अब तो इनके नेतागण एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं कर रहे। घमंडिया गठबंधन के घटक समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में एक भी सीट न देकर कांग्रेस ने पहले अपमानित किया, अब कमलनाथ जी @yadavakhilesh यादव की बात भी करना पसंद नहीं कर रहे।”
ये भी पढ़े- कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर भी उठे विरोध के सुर