Aayudh

Categories

भोपाल में आज से शुरू होगा 11वां अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेला, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Herbal Van Mela

Herbal Van Mela: राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आज से 11वें अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेले की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार शाम 5 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। यह मेला 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा और आम लोगों के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

‘समृद्ध वन, खुशहाल जन’ थीम पर आयोजित इस मेले का उद्देश्य वन संसाधनों का सही उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मेले में देश के 24 राज्यों से आए करीब 350 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां जड़ी-बूटियां, वन उत्पाद, हस्तशिल्प, जैविक वस्तुएं और पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे।

READ MORE: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन प्रभावि; 22 जिलों में अलर्ट जारी

मेले की खास बात यह है कि यहां 200 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सक और विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श देंगे। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से वन संरक्षण और जैव विविधता की जानकारी भी दी जाएगी।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ‘लघु वनोपज हमारी शान’ गीत का विमोचन, एमएफपी-पार्क के लोगो का अनावरण और वेलनेस किट का लोकार्पण भी करेंगे। इस मौके पर कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मेले में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें पारंपरिक लोक नृत्य, गायन, योगा शो, कथक, सूफी संगीत, ऑर्केस्ट्रा, नुक्कड़ नाटक और फ्लैश मॉब जैसी प्रस्तुतियां शामिल हैं। 21 दिसंबर को प्रसिद्ध गायक नीरज श्रीधर और बॉम्बे वाइकिंग्स की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रहेगी।

23 दिसंबर को पारंपरिक नृत्य और पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन होगा। आयोजकों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचेंगे।

READ MORE: 69 वर्ष पूरे होने पर एमपी विधानसभा का विशेष सत्र, विकास और आत्मनिर्भरता के संकल्प पर फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *