बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से देओल परिवार के साथ-साथ करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में भारी दुख है। मुंबई में हुई श्रद्धांजलि सभाओं के बाद अब उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी दिल्ली में एक और बड़ी प्रार्थना सभा आयोजित करने जा रही हैं।
यह प्रेयर मीट 11 दिसंबर 2025 को दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में होगी। कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल, अहाना के पति वैभव वोहरा, और ईशा के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी भी शामिल होंगे। खबर है कि दिल्ली के कई बड़े नेता और मशहूर हस्तिया भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगी।
READ MORE: ट्रंप ने फिर दी टैरिफ की धमकी; कहा – भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी किसानों को घाटा
इससे पहले हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित अपने घर पर गीता पाठ का आयोजन किया था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। धर्मेंद्र की पहली प्रेयर मीट 27 नवंबर को उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने रखी थी। परिवार ने हरिद्वार में उनका अस्थि विसर्जन भी कर दिया है।
धर्मेंद्र का 8 दिसंबर को 90वां जन्मदिन था। इस मौके पर सनी और बॉबी ने फैन्स के साथ मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर उनकी यह भावुक मुलाकात चर्चा में रही। वहीं बिग बॉस 19 के फिनाले में सलमान खान भी धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी जल्द दर्शकों के बीच आने वाली है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और दिवंगत अभिनेता के लिए एक खास सिनेमाई श्रद्धांजलि मानी जा रही है।
READ MORE: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे