Aayudh

Categories

हेमा मालिनी का छलका दर्द; बोली काश – आखिरी वक्त उनके साथ बिता पाती

हेमा मालिनी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए। देओल परिवार ने उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर प्राइवेट तरीके से किया। इस वजह से उनके चाहने वाले अंतिम बार उन्हें देख नहीं सके। अब हेमा मालिनी ने उनके आखिरी दिनों और अंतिम संस्कार को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं।

यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हेमा बेहद गहरी उदासी में थी और धर्मेंद्र की यादें बताते हुए कई बार उनकी आवाज कांप उठी। रेयामी के अनुसार, हेमा मालिनी को अफसोस है कि वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फॉर्महाउस पर जाकर नहीं मिल पाईं। उन्होंने कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र बहुत तकलीफ में थे और स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था।

READ MORE: कांतारा की चावुंडी देवी की मिमिक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह; धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र खूबसूरत कविताएं लिखते थे। वे उनसे कहा करती थी कि अपनी कविताएं पब्लिश कर दें, लेकिन धर्मेंद्र कहते थे “अभी नहीं, पहले कुछ कविताएं पूरी कर लूं।” हेमा को दुख है कि उनके लिखे शब्द अब दुनिया नहीं देख पाएगी।

अंतिम संस्कार को लेकर हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें कमजोर हालत में देखें। वे हमेशा चाहते थे कि लोग उन्हें उनकी मजबूती और मुस्कान के साथ याद करें। परिवार ने उनकी यही इच्छा देखते हुए अंतिम संस्कार तेजी से और निजी रूप से किया। हालांकि हेमा को अफसोस है कि फैंस उन्हें आखिरी बार नहीं देख सके।

READ MORE: संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी; बोली ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं’, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *