Aayudh

Heeramandi Review: जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘हीरामंडी’

Heeramandi Review

Heeramandi Reviwe: संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई, पदमावत और बाजीराव मसंतानी जैसी कई सुपर हिट फिल्में बना चुके है। भंसाली की धमाकेदार वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना जलवा दिखाने वाली है। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सेलेब्स के बीच भी हीरामंडी का जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। बीते दिनों संजय लीला भंसाली ने सीरीज का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें शामिल हुए हैं। इस ग्रैंड प्रीमियर आयोजन में सलमान खान भी शामिल थे। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान भंसाली के साथ अपनी नाराजगी को भुलाकर स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जेनेलिया और रकुल प्रीत सिंह के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।

जेनेलिया ने शेयर किया Heeramandi Review

जेनेलिया डिसूजा ने हीरामंडी की स्क्रीनिंग के बाद वेब सीरीज का पहला रिव्यू फैंस के लिए शेयर किया है। सीरीज देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर Review देते हुए लिखा- हीरामंडी के दो एपिसोड देखे, जिसके बाद आगे की वेब सीरीज देखने की मुझे चाह होने लगी। एक्ट्रेस ने निर्माता भंसाली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, संजय पर आप हमें किस जर्नी पर ले जाते हैं। महेशा की तरह सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैंस जल्द ही 1 मई को हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आप भी वेब सीरीज देखें और Heeramandi Review हमारे साथ शेयर करें।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाb लड़ेंगे विक्रमादित्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *