लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं इसी बीच कई नेताओं पर एफआईआर और आचार संहिता का उलंघन करने के भी आरोप लगाए जा चुके हैं ऐसे में पीएम मोदी पर भी कुछ लोगों ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप लगाया है। दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि मोदी पर 6 साल का बैन लगाया जाना चाहिए।
मोदी पर 6 साल का बैन
वकील आनंद एस जोंधले ने पीएम मोदी के खिलाफ वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया। जोंधले ने कोर्ट से रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट अधिनियम के तहत पीएम को 6 साल के लिए बैन करने का चुनाव आयोग को आदेश जारी करने की मांग की। उनका कहना है कि पीएम ने जनता से धर्म के नाम पर वोट मांगे हैं जो आचार संहिता का उलंघन है। वकील का कहना है कि 9 अप्रैल को पीएम ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाषण देते हुए राम मंदिर बनाने का जिक्र किया साथ ही अन्य देवी देवताओं का भी नाम लिया।
कोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट में सचिन दत्ता की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग तक मामला पहले ही पहुँच चुका है ऐसे में वह विशेष दृष्टीकोण अपनाने का कोई दबाव नहीं डाल सकते हैं, चुनाव आयोग स्वतंत्र है। सुनवाई में चुनाव आयोग की तरफ से उपस्थित हुए सिद्धांत कुमार ने कोर्ट से कहा कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है जल्द ही कार्रवाई से संबंधित आदेश जारी कर दिए जाएंगे।