29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 29 अक्टूबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पहले नम्बर पर चल रही है. लेकिन खबर यह मिल रही है कि इस मैच में भी भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या नही खेल पाएंगे.
दरसल हार्दिक पंड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में हार्दिक नही खेल पाएंगे. भारत को हार्दिक के बिना ही इंग्लैंड को हराना होगा. ऐसे में एक सवाल यह उठ रहा है कि रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करेंगे.
पिछला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ हुआ था. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था. रोहित शर्मा का यह विचार है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी प्लेइंग 11 ही 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का सुझाव
भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कुछ सुझाव दिए. हरभजन बोले लखनऊ की फिल्ड धीमी विकेट स्पिन फ्रेंडली है, तो ऐसे में इंडिया को तीन स्पिनरों के साथ इंग्लैंड के सामने उतरना चाहिए. भज्जी ने कहा टीम में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन को खिलाना चाहिए.
हरभजन ने बताया कि मोहम्मद सिराज को अभी आराम करने दे. इसी के साथ चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करें. अब देखना यह है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पाड्या की जगह कौन लेता है.