Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। गणेशपुर गांव में दबंगों ने किसान रामस्वरूप नागर को थार गाड़ी से कुचलकर मार डाला। जब उसे बचाने उसकी बेटियां और घर की महिलाएं पहुंची, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए।
घटना के बाद घायल किसान को परिजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दबंगों का परिवार से पुराना विवाद चल रहा था और वे कब्जे की कोशिश कर रहे थे।
इस वारदात का आरोप बीजेपी नेता महेंद्र नागर और उसके साथियों पर लगा है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि महेंद्र ने किसान की बेटियों से भी बर्बरता की। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
फतेहगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE: अल्बानिया की एआई मंत्री डिएला ‘गर्भवती’, देंगी 83 एआई बच्चों को जन्म