GST 2.0: देश में आज से GST 2.0 लागू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन से लागू हुए इस नए टैक्स सिस्टम का मकसद आम जनता को राहत देना और टैक्स व्यवस्था को आसान बनाना है। अब रोजमर्रा के सामान जैसे दूध, दवाइयां, साबुन, टीवी, एसी, कार और बाइक पहले से सस्ते हो गए हैं। वहीं, लक्जरी गाड़ियां, बड़ी बाइक्स, तंबाकू और जुए से जुड़ी सेवाएं महंगी हो गई हैं।
अब से होंग दो टैक्स स्लैब
सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर को दो स्लैब में बांट दिया है, 5% और 18%। जरूरी चीजें 5% स्लैब में रखी गई हैं जबकि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, वाहन और अन्य सर्विसेज को 18% टैक्स स्लैब में रखा गया है। कई सामानों और सेवाओं को पूरी तरह GST से मुक्त भी कर दिया गया है, ताकि आम लोगों के खर्च में कमी आए और महंगाई से राहत मिल सके।
खान-पान की चीजे होंगी सस्ती
अब खाने-पीने के सामान जैसे आटा, तेल, घी, चीनी, पास्ता, बिस्किट, मिठाइयों पर टैक्स कम हो गया है। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीजें जैसे नोटबुक, पेंसिल, चार्ट, प्रैक्टिस बुक्स भी सस्ती हो गई हैं। घरेलू जरूरतों के सामान जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, शेविंग क्रीम और किचन के बर्तन पर भी अब कम टैक्स देना होगा।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के दाम होंगे सस्ते
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन और छोटे मॉनिटर की कीमतों में भी कमी आई है। वहीं छोटी कारें, 350cc से कम बाइक्स, ट्रैक्टर, एम्बुलेंस और तिपहिया वाहनों पर भी टैक्स कम हुआ है। किसानो के लिए अच्छी खबर यह है कि कृषि उपकरण जैसे पंप, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई और अन्य मशीनें भी अब सस्ती मिलेंगी।
सरकार ने कुछ चीजों को पूरी तरह GST से बाहर कर दिया है। इनमें UHT दूध, पनीर, पिज्जा, रेडी टू ईट रोटी, खाखरा, शैक्षिक सामग्री और 33 जीवन रक्षक दवाइयां शामिल हैं। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी अब टैक्स नहीं लगेगा। इससे आम परिवार की सेहत और शिक्षा से जुड़ी जरूरतों में बचत होगी।
हानिकारक उत्पादकों पर लगेगा ज्यादा टैक्स
वहीं दूसरी ओर, सरकार ने लग्जरी और हानिकारक चीजों पर टैक्स बढ़ा दिया है। 350cc से बड़ी मोटरसाइकिलें, प्रीमियम SUV, लक्जरी कारें और रेसिंग कारों पर अब 40% तक टैक्स देना होगा। पहले इन पर 28% टैक्स लगता था। तंबाकू, सिगरेट, सिगार, एनर्जी ड्रिंक और कैफीन युक्त पेय पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है।
GST बचत उत्सव – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नवरात्रि की शुरुआत पर GST 2.0 को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि यह बदलाव “GST बचत उत्सव” है और इससे स्वदेशी को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें।