Aayudh

Categories

जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी,इन नेताओं की लगी रथ पर तस्वीर

मध्य प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी.यह यात्रा 10,643 किमी की दूरी तय करेगी.यात्रा के लिए सजाए गए आकर्षक रथों पर पार्टी के 12 दिग्गज नेताओं की तस्वीर लगाई गई हैं.प्रदेश में पाँच यात्रा निकाली जाएगी जो की पूरे अठारह दिनों तक भ्रमण करेंगी.

कब और कहाँ से प्रारंभ होगी जन आशीर्वाद यात्रा

बीजेपी की पहली जन आशीर्वाद यात्रा 3 सितंबर को रवाना होगी. यात्रा रीवा संभाग के चित्रकूट से प्रारंभ होगी.इस यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी.अगली यात्रा 4 सितंबर को उज्जैन संभाग के नीमच से प्रारंभ होगी इस यात्रा को रक्षा मंत्री रामनाथ कोविंद द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी.

जन आशीर्वाद यात्रा

5 सितंबर को जबलपुर संभाग के मंडला और चंबल संभाग के श्योपुर से यात्रा शुरू होगी इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे.तीसरी यात्रा 6 सितंबर को इंदौर संभाग के खंडवा से शुरू होगी इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाएंगे.

इन बारह दिग्गजों की तस्वीरें हैं रथ पर

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में कई आकर्षक रथ सजाए गए हैं इन रथों पर पार्टी के 12 नेताओं की तस्वीर लगाई गई हैं.इन तस्वीरों में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर लगी है.इसके अलावा प्रदेश के 10 नेता भी शामिल हैं.

‘चंद्रयान-3’ के बाद ‘आदित्य एल-1’ पर टिकी दुनिया की नज़रें

प्रदेश के नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और कविता पाटीदार की तस्वीर लगी है.

25 को होगा कार्यकर्ता महाकुंभ

25 सितंबर यानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म तिथि पर सभी पाँचों जन आशीर्वाद यात्रा का भोपाल में समागम होगा साथ ही इस दिन सभी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ भी होगा.इस समागम में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे.इस कार्यकर्ता महाकुंभ को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

मध्य प्रदेश के हनुमान मंदिर के चमत्कार देखकर आप भी रह जायेंगे दंग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *