भोपाल में 20 और 21 दिसंबर 2025 को WordCamp 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है, जो वेब टेक्नोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन और ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित है।
20 दिसंबर को SF Technologies में पहला सेशन आयोजित होगा। इस दिन डेवलपर्स, डिजाइनर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और तकनीकी पेशेवर मिलकर ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट्स पर सहयोग करेंगे, जैसे कोडिंग, डिजाइन, अनुवाद और डॉक्यूमेंटेशन।

मुख्य कॉन्फ्रेंस 21 दिसंबर को Courtyard by Marriott, भोपाल में होगी। इसमें प्रेरक मुख्य भाषण, तकनीकी सत्र, वर्कशॉप और नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में 400+ तकनीकी उत्साही, डेवलपर्स, डिजाइनर्स, ब्लॉगर्स, डिजिटल पेशेवर और व्यवसायी शामिल होंगे।
READ MORE: संतोष वर्मा का नया विवादित वीडियो वायरल; खुद को बताया ‘माई का लाल’
इस साल के प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं:

- अभय कुलकर्णी – वर्डप्रेस और AI ऑटोमेशन
- आदित्य विक्रम सिंह – SEO और डिजिटल रणनीति
- अक्षत गुप्ता – UX और प्रोडक्ट डिजाइन
- डॉ. तबस्सुम जाफर – रिमोट वर्क और मानसिक स्वास्थ्य
- जिनेंद्र खोबारे – सुरक्षा और फ्रॉड प्रिवेंशन
- प्रियंका शाह – AI और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी
- साक्षी चौइथानी – फ्रीलांसर से फाउंडर बनने के टिप्स
- साक्षी मेहता – टीम और संगठन विकास
- संदेश जांगम – वर्डप्रेस इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट
- सौरभ मटोलिया – वर्डप्रेस मैनेजमेंट और AI
WordCamp 2025 वेब डेवलपमेंट, डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग और ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी में सीखने और नेटवर्किंग का एक अनूठा अवसर है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को उद्योग के विशेषज्ञों से सीधे सीखने का मौका देगा।
READ MORE: पूर्व सीएम दिग्विजय ने सिंह कैलाश विजयवर्गीय से कहा– बहुत धन्यवाद कलाकार जी जानिए क्यों