Aayudh

Categories

तीन चुनाव और लड़ेंगे गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कद्दावरो ने चुनाव लड़ने की ताल ठोकना शुरू कर दिया है.ताजा चर्चा प्रदेश के पीडब्ल्यूडी  मंत्री गोपाल भार्गव के बयान के बाद शुरू हुई है .

जिसमें वे कहते नजर आ रहे है की गोपाल भार्गव को अभी तीन चुनाव और लड़ना है .भार्गव के इस बयान के मायने इसलिए और ज्यादा है क्योंकि भाजपा में नेताओं के चुनाव लड़ने की उम्र की तय सीमा है .

गोपाल बोले गुरु का आदेश है तीन चुनाव और लड़ना है

दरअसल गोपाल भार्गव के तीन चुनाव और लड़ने की चर्चा उनके ही एक बयान के बाद शुरू हुई है. इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भार्गव अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “गुरु का आदेश है, गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लड़ना है और आगे बढ़ना है.


उन्होंने आगे कहा कि “तुम चुनाव लड़ते रहना जनता का भला करते रहना, न किसी की बुराई करना और न किसी की निंदा करना, तुम्हारी कोई कितनी भी बुराई करे, निंदा करे लेकिन तुम्हें किसी की निंदा नहीं करनी है”.

भाजपा में चुनाव लड़ने की उम्र की है तय सीमा

एमपी के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव के इस बयान के सियासी हलकों में और अधिक मायने इसलिए निकाले जा रहे हैं .क्योंकि भाजपा ने केंद्र से लेकर राज्यों के चुनावों में चुनाव लड़ने की उम्र की सीमा 70 साल तय करके रखी हुई है .और फिलहाल गोपाल भार्गव की उम्र 71 साल हो चुकी है .

तीन चुनाव और लड़ेंगे गोपाल भार्गव

अब भार्गव के इस बयान के बाद एमपी के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटेरिया ने चुटकी भी ली है .उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है “पार्टी के सर्वोच्च पीठाधीश्वर गुरु की चलेगी या आध्यात्मिक गुरु की? बात आगामी एक चुनाव  की नहीं तीन चुनाव की है।”

8 बार के विधायक हैं गोपाल भार्गव इस बार बेटा भी कर रहे दावेदारी

एमपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र से 8 बार से लगातार विधायक चुने गए हैं. तो वहीं उनके रिटायरमेंट की खबरों के बीच भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव काफी लम्बे समय से विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *