लोकसभा चुनाव करीब हैं ऐसे में सभी राजनैतिक दलों के उम्मीदवार नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाली छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नकुलनाथ ने भी आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रदेश की ये सीट पूर्व मुख्यमंत्री और नकुलनाथ के पिता कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है। लोकसभा चुनाव 2024 में छिंदवाड़ा से कांग्रेस और नाथ परिवार को पत्ता कट सकता है क्योंकि इस बार सीट से त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है जिसमें कांग्रेस के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मुसीबत बनी हुई है ऐसे में पार्टी का जीतना मुश्किल हो सकता है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बनी नकुलनाथ की मुसीबत
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के विपक्ष में भाजपा नेता विवेक बंटी साहू हैं और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवराबेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है। देवराबेन भलावी ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया हैं। बता दें कि छिंदवाड़ा आदिवासी बाहुल्य सीट है। इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है, जिसके बाद से चुनाव रोचक होता दिखाई देने लगा है। बता दें कि देवराबिन भालवी ने अमरवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे पर जीत के बेहद करीब थे जिसके कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार जीजीपी अपने और जीत के बीच का ये फासला मिटाकर छिंदवाड़ा सीट पर अपना नाम लिख देगी।
किया नामांकन दाखिल
नकुलनाथ ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड़ शो किया जिसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने गए। बेटे की नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की थी। कमलनाथ ने अपने साशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस.. । पूरे नाथ परिवार, छिंदवाड़ा के खास लोग और बड़े नेताओं की हाजरी में आज नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें- तीन दशक से लोकसभा चुनाव में एमपी कांग्रेस का बुरा हाल