इंदौर में हाल ही में हुई एक शादी पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यह शादी इंदौर विधानसभा क्षेत्र-3 से बीजेपी विधायक राकेश उर्फ गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की थी। शादी 11 दिसंबर को हुई थी, लेकिन अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
आरोप है मध्य प्रदेश में इंदौर के बीजेपी एमएलए के यहाँ शादी में 70 लाख से अधिक तो आतिशबाजी में खर्च की गई।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 16, 2025
हमेशा विपक्षी नेताओं का हिसाब लेने वाली ED को यहाँ के बारे में अब तक जानकारी पहुँची या नहीं ? या बस इनकी पूरी ताक़त विपक्षी नेताओं के लिए है। pic.twitter.com/MG2nH3VSEX
इस शादी के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह इसकी भव्यता और शानदार आतिशबाजी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिर्फ आतिशबाजी पर ही करीब 70 लाख रुपये खर्च किए गए। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से इंदौर का आसमान कई मिनट तक रोशन रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
READ MORE: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत, 40 से अधिक घायल
शादी समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। खास बात यह रही कि कांग्रेस के भी कुछ नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी ने इस शादी को और भी खास बना दिया।

शादी के वेन्यू की सजावट, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाएं बेहद शानदार थी। पूरा आयोजन किसी फिल्मी सेट जैसा नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग सिर्फ सजावट और आतिशबाजी देखने के लिए पहुंचे।
शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे शानदार आयोजन बता रहे हैं, तो कुछ लोग खर्च को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, 70 लाख रुपये की आतिशबाजी को लेकर किए जा रहे दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल, बीजेपी विधायक के बेटे की यह शादी अपनी भव्यता और आतिशबाजी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।
READ MORE: MP के 22 जिलों में ठंड का अलर्ट जारी, घना कोहरा बना लोगों की मुसिबत