Gold Silver Price Today: शुक्रवार को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती बताई जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव 1,21,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो पिछले बंद भाव से करीब 0.29% कम है। वहीं, चांदी की कीमत 0.47% गिरकर 1,48,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 12,283 रुपये और 22 कैरेट सोना 11,260 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई, कोलकाता और पुणे जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 12,268 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर के मजबूत होने से अन्य देशों में सोना महंगा हो गया है, जिससे मांग में कमी आई है। हालांकि त्योहारी सीजन और केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी के चलते आने वाले हफ्तों में सोने की कीमत फिर से बढ़ सकती है।
READ MORE: 35 मिनट में 17 बच्चों को बचाया, बंधक बनाकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने ढेर किया