Aayudh

Categories

Gold Silver Price: शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के दाम में जोरदार बढ़त; सोना ₹1.22 लाख और चांदी ₹1.51 लाख के पार पहुंची

Gold Silver Price

Gold Silver Price: शादी के सीजन की शुरुआत से पहले सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 नवंबर को 10 ग्राम सोना ₹1,987 बढ़कर ₹1,22,087 पर पहुंच गया है। इससे पहले इसकी कीमत ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह चांदी ₹2,700 की बढ़त के साथ ₹1,50,975 प्रति किलो पर बिक रही है।

इस साल अब तक सोना ₹45,925 महंगा हो चुका है। वहीं, 17 अक्टूबर को सोना ₹1,30,874 और 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी।

घरेलू फ्यूचर मार्केट (MCX) में भी सोने-चांदी के दामों में तेजी है। 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर ₹1,22,475 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग ₹1,400 ज्यादा है। वहीं, चांदी ₹1,50,470 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार, शादी के सीजन के चलते सोने-चांदी की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों में उछाल आया है।

READ MORE: मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; भोपाल-इंदौर में 10 साल की सबसे कड़ी सर्दी, 20 जिलों में शीतलहर अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *