Aayudh

Categories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स के क्लब पर बुलडोजर एक्शन, एक और मालिक गिरफ्तार

लूथरा ब्रदर्स

गोवा में 7 दिसंबर को नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद सरकार और पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में क्लब पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार बीच की तरफ किए गए 198 वर्ग मीटर अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा।

READ MORE: ऑपरेशनल फेलियर के कारण इंडिगो की 10% उड़ानों में कटौती, विदेशी CEO ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को पुलिस ने क्लब के मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ पहले लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। वहीं दो अन्य मालिक सौरभ और गौरव लूथरा घटना के बाद देश छोड़कर थाईलैंड के फुकेत भाग गए थे। दोनों के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उनके पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि आग लगने के समय लूथरा ब्रदर्स गोवा में मौजूद नहीं थे। उनके बिजनेस पार्टनर और अन्य सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर अग्निकांड में मृत पश्चिम बंगाल के सुभाष छेत्री के परिवार ने क्लब प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। परिवार ने निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सरकार का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

READ MORE: राहुल गांधी का आरोप – आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है, चुनाव आयोग का दुरुपयोग हो रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *