Aayudh

Global Investors Summit : निवेश के लिए मध्य प्रदेश बना आकर्षण का केंद्र

home minister amit shah

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित Global Investors Summit 2025 के दूसरे और आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। अमित शाह शाम 4 बजे राजकीय विमानतल पर पहुंचे, जहाँ CM Mohan Yadav ने पुष्प-गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया।

Global Investors Summit : अधिकतर MOU पर होगा काम – अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि मोहन यादव और उनकी टीम ने एक अच्छी कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए MOU के जमीन पर उतरने की भी बात कही। उन्होंने भारत के विकास के लिए राज्य सरकारों की भी भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि 2047 तक देश को विकसित देश बनाने में मध्य प्रदेश की ये समिट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

निवेश के लिए मध्य प्रदेश बना आकर्षण का केंद्र

अमित शाह ने कहा कि जिस मध्य प्रदेश को कभी बीमारू राज्य माना जाता था, उसे भाजपा सरकार ने पिछले 20 वर्षों में बदलकर रख दिया है। पिछले कुछ सालों में मध्य प्रदेश निवेश के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में कृषि और इंडस्ट्रियल पोटेंशियल को भी आगे ले जाने में टीम एमपी सफल होगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने एक मजबूत नींव रखी है।

मध्य प्रदेश में मिलेगी स्टेबल गवर्नमेंट – अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था को तय करने वाले कई सेक्टर्स का फाउंडर बना है। उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी निवेश करने से पहले एक स्टेबल गवर्नमेंट की तलाश करती है, जहाँ उन्हें इंफ्रास्ट्रचर और इको सिस्टम के साथ-साथ नीतियों का स्थायित्व भी मिले।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उन्हें मध्य प्रदेश में एक भरोसेमंद प्रशासन मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमपी में हर वो सुविधा है जो किसी कंपनी के इन्वेस्टमेंट के लिए होनी चाहिए।

READ MORE : 2047 तक मध्य प्रदेश बनेगा 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकॉनमी

WATCH : https://youtu.be/TNwgtIE0_R8?si=9LRtfKTbEQHhoAuq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *