Aayudh

Categories

mother’s day 2024: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये प्यारा गिफ्ट

mother's day 2024

mother’s day 2024: हर साल मई महिनें के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार मई महिनें का दूसरा संडे 12 तारिख को पड़ रहा है। इस दिन हर कोई अपनी मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करेगा। कोई भी बच्चा अपनी मां के किए हुए एहसानों को तो नहीं भर सकता है लेकिन मदर्स डे पर आप अपनी मां को एक सुंदर तोहफा देकर खुश जरूर कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताएंगे जिसे आप अपनी मां को दे सकते हैं।

मां की पसंद की ड्रेस- मां की पसंद की ड्रेस- अगर आप सोच रहे हैं कि मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसा क्या दें जिसे देख वो खुश हो जाए। मां हो या पापा दोनों पहले अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं। अगर कोई फेस्टिव हो या घर पर कोई फंक्शन हो तो पहले मां बच्चों के लिए कपड़े लेती है। खुद के बारे में कभी नहीं सोचती है। ऐसे में मां के खास दिन पर आप उनकी पसंद की कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।

ज्वेलरी- ज्वेलरी- हर औरत को ज्वेलरी का बड़ा शौक होता है लेकिन कभी कभी समझ नहीं आता है कि कौन सी ड्रेस के साथ कौन सी ज्वेलरी पहने ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को एक ऐसी ज्वेलरी दें जिसे वह किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इतना प्यारा गिफ्ट देख वो काफी खुश हो जाएंगी।

किताबें- अगर आपकी मां को खाली समय में फोन चलाना नहीं पसंद है और वह किताबें पढ़ना पसंद करती हैं तो आप उनको एक अच्छी आध्यात्मिक किताब भी गिफ्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: इंदौर में दिखेगा बीजेपी VS नोटा की मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *