Aayudh

Categories

Gautam Gambhir Press Conference: गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार की जिम्मेदारी ली, कहा- भविष्य का फैसला BCCI करेगा

Gautam Gambhir Press Conference

Gautam Gambhir Press Conference: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस हार की जिम्मेदारी पूरी टीम की है और इसकी शुरुआत उनसे होती है। गंभीर ने कहा, “मैं कभी एक खिलाड़ी या एक शॉट को जिम्मेदार नहीं ठहराता, हार का जिम्मा सभी का है।”

READ MORE: VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट के लिए सही कोच हैं, तो उन्होंने कहा, “यह बीसीसीआई का फैसला होगा। लेकिन याद रखिए, मेरे ही नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीते।”

गंभीर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके भविष्य का निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लेगा। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण है, मेरा भविष्य नहीं।”

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से भारत ने 18 में से 10 टेस्ट मैच गंवाए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार शामिल है। हालांकि, उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए हमें तेज और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से ज्यादा मजबूत मानसिकता वाले क्रिकेटरों की जरूरत है।

READ MORE: 25 साल बाद टेस्ट सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने किया कब्जा; 408 रन से भारत को दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *