दमोह के गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के डीएसपी को विवाद की जांच का जिम्मा सौंपा वही अब इस विवाद में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हो चुके है . गंगा-जमुना स्कूल के हिजाब विवाद पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी ने बड़ा बयान दिया।असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि गंगा-जमुना स्कूल पर किया जा रहा एक्शन गलत है.ओवैसी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को हिजाब और मुसलमान दोनों से नफरत है.
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये बयान
हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि स्कूल ने अपनी बच्चियों के अच्छे नंबर का पोस्टर लगाया था जिसमें वह स्कार्फ पहनी हुई थी , लेकिन शिवराज ने उसे हिजाब बताया है. जब इस विवाद पर स्थान के कलेक्टर और एसपी ने रिपोर्ट दी तो शिवराज ने उसे भी मानने से इंकार कर दिया साथ ही रिपोर्ट को गलत बताया।
क्यूंकि यह स्कूल एक विशेष समुदाय से जुड़ा है इसलिए इसे निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी कहते है कि शिवराज को हिजाब से और मुसलमानों से नफरत है. बाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा अधिकारी के मुँह पर काली इंक भी डाल दी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल दमोह के गंगा-जमुना नामक स्कूल की दीवार पर एक पोस्टर लगा हुआ था, जिसमे हिन्दू बच्चियाँ भी हिजाब पहने नज़र आरही थी। इस पर पोस्टर को देख जहाँ स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चियाँ हिजाब नहीं वल्कि स्कार्फ पहनी हुई है वहीं दूसरी ओर स्कूल के खिलाफ कारवाही शुरू हुई जिसमें रोज़ाना कई चौकाने वाली बाते सामने आरही है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पुलिस और कलेक्टर को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने स्कूल में मस्जिद तक जाने वाले गुप्त रास्ते का ज़िक्र किया ,स्कूल में भारत का गलत भौगोलिक नक्शा पढ़ाया जाता है और इतना ही नहीं स्कूल के केजी सेक्शन के बच्चों को इस्लाम धर्म से जुडी बातें पढ़ाई जा रही थी ,बच्चों पर इस्लाम की बातें को पड़ने का दवाब भी डाला जा रहा था।स्कूल के कई बच्चों ने भी बड़े खुलासे किये है बच्चों ने बताया की उन्हें कलमा पढाया जाता है ,हिन्दू विधयार्थियों को भी मुस्लिम धर्म की प्रार्थना पढ़ने का दवाब डाला जाता है .
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ओवैसी पर पलटवार
नरोत्तम मिश्रा कहते है कि अगर प्रदेश में धर्मान्तरण जैसे कुचक्र होंगे भी तो हम उसे चलने नहीं देंगे। नरोत्तम ने ओवेसी के बयान पर कहा कि असदुद्दीन ओवेसी कभी श्रद्धा और साक्षी पर कुछ नहीं कहते है ,क्यूंकि वो जातिगत राजनीती कर रहे है। नरोत्तम मिश्रा कहते है कि एक और एक मिलकर दो बनते है पर जिहाद में तो एक और एक मिलते है तो एक ही बचता है और दूसरे के तो 35 टुकड़े मिलते है।
नरोत्तम ने कहा कि ओवैसी की मानसिकता देख लो प्रेम जैसे शब्द में ये कबाब लाये हैं. साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा की ओवेसी जैसे जिहादी मानसिकता के लोग अगर आईएएस नियाज खान जैसे पढ़े लिखे लोगों की बातें सुने तो इनके दिमाग के जाले भी साफ़ हो जायेंगे।