Crew movie: फिल्म क्रू’ में, तीन महिलाएं, गीता सेठी (तब्बू), दिव्या राणा (कृति सैनन), और जैस्मिन कोहली (करीना कपूर खान), की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। ये तीनों अमीरी के ख्वाब देखती हैं, लेकिन उनकी जेबें खाली हैं। वे सभी कोहिनूर एयरलाइन्स में काम करती हैं, जिसके मालिक विजय वालिया एक धोखेबाज हैं। उसकी एयरलाइन्स की हालत बहुत खराब है, लेकिन वह इस बात को सभी से छुपाकर रखता है।
तीनों लड़कियां मिलकर अपनी लाइफ में तगड़ा स्ट्रगल कर रही हैं। दिव्या पायलट बनने का सपना देखती है, लेकिन उसकी फूटी किस्मत ने उसे एयरहोस्टेस बनाकर छोड़ दिया। गीता एक समय में मिस करनाल थी, लेकिन आज वह अपने पीएफ की चिंता में है और एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती है। जैस्मिन बचपन से ही अमीर बनने के सपने देखती है और अपना ब्यूटी ब्रांड खोलना चाहती है।
एक दिन, उनकी जिंदगी में एक ऐसा हादसा होता है, जिससे उन्हें अपने ख्वाबों को पूरा करने का मौका मिलता है। लेकिन उन्हें कुछ अनुभव की कमी है। वे जितनी मजबूत हैं, उतनी ही कामयाब भी। फिल्म में तीनों के साथ कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, पूजा भमराह, कुलभूषण खरबंदा और शाश्वत चटर्जी भी बढ़िया काम करते हैं।
फिल्म ‘क्रू’ (Crew movie) का अद्वितीय और मजेदार कहानी को राजेश कृष्णन ने काफी अच्छे से पेश किया है। इसमें कॉमेडी, सस्पेंस, और जिंदगी की मुश्किलें हैं। फिल्म की एडिटिंग क्रिस्प है और म्यूजिक भी हिट है। तो आज ही इस मस्ती भरी फिल्म को देखने के लिए समय निकालें और अपने दोस्तों के साथ जरूर देखने जाए।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘चमकीला’ का ट्रेलर हुआ आउट, दिलजीत दोसांझ ने की दमदार एक्टिंग