बीते हफ्ते से UCC का ज़िक्र देश भर में हर किसी की जुबां पर बना हुआ है . एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी राय रखती हुई नज़र आरही हैं तो वहीं समाज के अन्य लोग भी इसपर अपना मत देते हुए दिखाई देरहे हैं . इसी बीच विधि आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जनता की राय मांगी है लेकिन कुछ लोग UCC की आड़ में जनता के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. जानिए पूरी जानकारी …
UCC के नाम पर फ्रॉड
दरअसल कुछ लोग सोशल मीडिया पर ऐसे मेसेज सर्कुलेट जिसमे वो UCC के लिए सपोर्ट मांग रहे हैं. सपोर्ट करने के लिए उनके द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है . देश प्रेम का हवाला देकर और सांप्रदायिक भावनाओं का सहारा लेकर ये जालसाज़ अपना उल्लू सीधाकर रहे हैं . जैसे ही आप नंबर पर मिस्ड कॉल करेंगे तो ये अपना काम निकाल लेंगे जिसमें हो सकता है कि आपकी निजी जानकारी या बैंक की जानकारी भी उन तक पहुँच सकती है.
ये है मेसेज 1
मेसेज में लिखा है कि “ अगर आप अत्यधिक व्यस्तता के कारण, अभी तक कॉमन सिविल कोड (UCC) का फॉर्म ऑनलाइन नहीं भर सके हैं तो,
9090902024 पर मिस्ड कॉल कर सकते है और इस बिल का समर्थन कर सकते हैं और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ,सभी से कॉल करने का आग्रह भी करें !
वंदे मातरम!!
मेसेज 2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारतवासियों को।
यू.सी.सी. समान नागरिक संहिता लाना चाहते हैं. इसके लिए देश के नागरिकों से अपनी राय देने को कहा गया है. दो दिन में ही 04 करोड़ मुसलमानों और 02 करोड़ ईसाइयों ने यूसीसी के खिलाफ वोट किया है. इसलिए, समय सीमा 6 जुलाई से पहले, देश के सभी हिंदुओं से यूसीसी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया जाता है। कृपया यूसीसी का समर्थन करने और देश को बचाने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल दें। आपकी कॉल रिकॉर्ड की जाएगी और यूसीसी को समर्थन के रूप में स्वीकार की जाएगी। कृपया यह जानकारी सभी हिंदुओं के साथ साझा करें। 9090902024 पर मिस्ड कॉल देने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं।
भारत माता की जय. यदि आप इस संदेश को 100 से अधिक लोगों तक साझा करते हैं, तो आप उस देश की बहुत बड़ी सेवा करेंगे.
आप भी रहे सतर्क
यदि आपके या आपके परिवार के पास इस तरह का कोई भी मेसेज आता है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करे और उसे फॉरवर्ड न करें ,साथ ही अपने दोस्तों और परिचितों को भी जानकारी दें .इस तरह से आप अपने और अपने परिचितों को फ्रॉड से बचा सकते हैं.