Aayudh

Categories

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास आज, सैकड़ों लोग ईट लेकर पहुंचे; सुरक्षाबल तैनात

बाबरी मस्जिद

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखी जा रही है। इसे सस्पेंड किए गए TMC विधायक हुमायूं कबीर बना रहे हैं। कार्यक्रम की संवेदनशीलता के चलते इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है।

करीब 3,000 सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं, जिसमें पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और BSF की टीमें शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने मस्जिद बनने वाली जगह के आसपास गश्त की और रूट मार्च भी किया।

हुमायूं कबीर ने कहा कि वे दोपहर 2 बजे तक मस्जिद की नींव रख देंगे और यह कार्यक्रम शांति से संपन्न होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी इसे रोक नहीं सकता और सभी वॉलंटियर्स प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 6 दिसंबर को आयोजित किया गया है, जो बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं वर्षगांठ का दिन भी है।

READ MORE: राष्ट्रपति भवन में पुतिन का शाही डिनर; कश्मीर से बंगाल तक के ऐसे व्यंजन परोसे गए जिन्हें देखकर सब रह गए हैरान!

स्थानीय लोग भी मस्जिद निर्माण में सहयोग के लिए ईटें लेकर पहुंचे। हुमायूं कबीर ने भरोसा जताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहेगा और हिंसा भड़काने की कोशिशें नाकाम होंगी।

बेलडांगा और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के तहत केंद्रीय और स्थानीय बल तैनात किए गए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार किया है और कहा कि शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

READ MORE: कूनो नेशनल पार्क में चीता शावक की मौत, CM ने जंगल में छोड़ा था एक दिन पहले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *