बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। 80 वर्षीय खालिदा जिया 23 नवंबर से ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। सीने में गंभीर संक्रमण के कारण उनके हृदय और फेफड़ों पर बड़ा असर पड़ा है। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया और अब उन्हें वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया है। स्थानीय डॉक्टरों के साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम भी लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
उनकी गंभीर स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताते हुए एक्स पर कहा कि खालिदा जिया ने बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भारत उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
पीएम मोदी के इस संदेश पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने धन्यवाद व्यक्त किया। बीएनपी ने एक्स पर लिखा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के सद्भावना संदेश और समर्थन के लिए हृदय से आभारी हैं। पार्टी ने भारत की मदद की पेशकश को भावनात्मक बताया।
बीएनपी नेताओं ने बताया कि खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है और उनकी सेहत में खास सुधार नहीं हो रहा। उनकी कई पुरानी बीमारियां लिवर समस्या, किडनी की दिक्कत, डायबिटीज और आर्थराइटिस स्थिति को और जटिल बना रही हैं। बीएनपी ने देशवासियों से दुआ करने की अपील की है।
READ MORE: कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग