Aayudh

पहले प्यार में फसाकर शादी की फिर डाला धर्म परिवर्तन का दवाब

पति पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

मध्य प्रदेश के गुना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवती ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन और अप्राकृतिक कृत्य कर प्रताड़ित करने जैसे आरोप लगाये हैं.महिला ने अंसार खान नामक युवक से प्रेम विवाह किया था , जिसके बाद अंसार दहेज़ की मांग करने लगा और धर्म परिवर्तन का दवाब डालने लगा. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला मायके आगयी और पति के खिलाफ FIR दर्ज करायी .

ये भी पढ़ें- UP की ज्योति मौर्य जैसी कहानी अब MP में भी आई सामने,पति निकला बेबफा

धर्म परिवार्तन का डाला दवाब

पीड़िता की शादी 2016 में अंसार खान से भोपाल कोर्ट में रजिस्टर हुई, सहदी के 2-3 साल तक सब ठीक रहा पर उसके बाद अंसार ने पत्नी के साथ मार पीट करना शुरू कर दिया.अंसार लगातार महिला पर धर्म परिवर्तन का दवाब डाल रहा था. लेकिन फिर भी महिला धर्म परिवर्तन करने को राज़ी नहीं हुई तो अंसार ने दहेज़ माँगना शुरू कर दिया. अंसारी महिला से 250000 रुपये मांग रहा था.

पति पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

महिला जब भी बच्चे के लिए ज़रूरतमंद चीज़ मांगती तो अंसारी वह मायके से लाने की बात कहता था.यह सब कुछ भी महिला चुप चाप सहती रही पर और साल 2022 में तो अंसार ने साड़ी हदें पार करदी ,उसने  महिला के साथ  आप्राकृतिक कृत्य करना शुरू कर दिया और महिला उसका विरोध करती तो वो मारपीट और बदसलूकी पर उतर आता था .

महिला ने करायी पति पर FIR

महिला की आपबीती सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए.महिला की बात परिवार में किसी ने नहीं सुनी,जिसके बाद महिला अपनी माँ के पास वापस आगयी.महिला करीब 5-6 महीने से अपनी माँ के पास ही है पर सामाज के डर से अभी तक उसने पति के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया था पर बहुत हिम्मत कर के आखिर महिला ने सिटी कोतवाली में पति अंसारी पर धर्म परिवर्तन और आप्राकृतिक कृत्य करने पर FIR दर्ज करा दी.पुलिस ने  पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अंसार खान के खिलाफ ,मप्र धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 (3) , मप्र धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 (5) के तहत FIR दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- शाह ने बताया BJP को चुनावी रोडमैप,मंत्रियों को दिया जीत का मंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *