Aayudh

चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है और आज प्रचार का आख़री दिन है। इस अंतिम दौर में बीते कुछ समय से सभी राजनितिक दल ज़ोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे थे। जिस दौरान कहीं प्रत्याशी तो कहीं कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उलंघन में केस भी दर्ज हुए है। इस बीच प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट बुधनी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मिर्ची बाबा के खिलाफ चुनाव से पहले एफआईआर दर्ज की गई है।

सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट से मिर्ची बाबा सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वे कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को भी चुनौती दे रहे हैं। इसी के चलते बाबा विधानसभा में जनसम्पर्क कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही जनसम्पर्क के दौरान बाबा का साड़ी बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल ने उन्हें नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर देर रात बुधनी पुलिस ने मिर्ची बाबा के खिलाफ धारा 171-B भी 171-E और 188 के तहत मामला थाने में दर्ज किया।

बुधनी सीट से समाजवादी पार्टी ने वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को चुनाव में उतारा है। जिसके चलते मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा के समर्थन में सभा करने के लिए बुधनी पहुंचे थे। जिसके बाद ही उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें की सोशल मीडिया पर मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिर्ची बाबा एक महिला को साड़ी देते हुए कह रहे हैं, ” लीजिए माता जी आशीर्वाद दीजिए मुझे आप मेरी बहन हैं। वही एक और महिला को साड़ी दे रहे, कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है।”

ये भी पढ़े – अब पार्टी के समर्थक वोट मांगने के लिए ले रहे है बंदूक का सहारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *