मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा , कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी इस बार सक्रीय है। लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। एमपी की हाई प्रोफाइल सीट चाचौड़ा पर AAP प्रत्याशी ममता मीना और उनके पति समेत 12 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है।
AAP प्रत्याशी ने पुलिस अधीक्षक पर लगाया आरोप
एमपी की चाचौड़ा सीट पर आप प्रत्याशी ममता मीना ,उनके पति रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना, उनके बेटे आकाश मीना, देवर समेत 12 लोगों पर एक युवक सुरेंद्र मीना के अपहरण का मामला दर्ज किया गया। प्रकरण दर्ज होने से ममता मीना भड़क गईं और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। जहां उन्होंने एसपी के सामने युवक सुरेंद्र मीना का शपथ पत्र प्रस्तुत किया जिसमें लिखा था “उसके साथ कोई घटना घटित नहीं हुई है।” इसके साथ ही ममता मीना ने पुलिस अधीक्षक विजय खत्री पर BJP प्रत्याशी के लिए काम करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की यहाँ निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना कम है। बता दें , एसपी की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।
क्या है पूरा मामला
बीजेपी कार्यकर्ता पहलवान सिंह ने ममता मीना के पति रघुवीर सिंह मीना पर उनके बेटे आकाश व कई साथियों के साथ मिलकर सुरेंद्र मीना नाम के युवक का अपहरण करने का आरोप लगाया। पहलवान सिंह ने चाचौड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि “प्रचार के वक्त देर रात रघुवीर सिंह मीना द्वारा उन्हें घेर लिया गया मारपीट की गई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई” पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना समेत 12 लोगों पर मारपीट किडनैपिंग का प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसके बाद चाचौड़ा सीट पर AAP प्रत्याशी ममता मीना और BJP प्रत्याशी प्रियंका मीना आमने-सामने आ गई हैं और टकराव की स्थिति पैदा हो गई।
ये भी पढ़े -महादेव बेटिंग ऐप मामले में फसे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ,ऐप मालिक का वीडियो हुआ वायरल