फिल्मों की बात करें या वेब सीरीज की अगस्त का महीना दोनों के लिहाज से ही बहुत उम्दा रहा है। जहां एक ओर फिल्म गदर 2 और ओ माई गॉड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया है तो वहीं दूसरी ओर जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ताली दर्शकों को खूब भा रही है. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका लोगों को काफी पसंद आ रही है.
फिल्म घूमर बन गई है स्पेशल फिल्म :
अभिषेक बच्चन और सैयमी खेर स्टारर फिल्म घूमर ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. अनीना दीक्षित के संघर्ष, जुनून और हौसले की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में दिखाया गया है की कैसे अपना एक हाथ हादसे में खो देने के बाद आत्महत्या करने जा रही होती है तब उसके गुरू का किरदार निभा रहे अभिषेक बच्चन सैयमी का मनोबल बढाते हैं. फिर वो उठ कर खङी होती है और पूरी शिद्त के साथ अपने जज्बे और मेहनत के साथ किर्केट खेलती है और जीत हासिल कर इतिहास रचती है.
आयुष्मान खुराना की कॉमेडी करेगी दर्शकों को लोटपोट:
फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है और दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है.
इससे पहले बनी ड्रीम गर्ल जो 13 सितंबर 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आयुष्मान के साथ नुशरत भरूचा नजर आई थी जिनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी.इ
2018 बुरारी केस पर आधारित है “आखिरी सच” वेब सीरीज:
दिल्ली में 1 जुलाई 2018 में हुए बुरारी कांड जिसमें एक ही घर के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. आखिरी सच उसी घटना को बहुत ही बखूबी दिखाता है. परिवार के सदस्यों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. मुख्य किरदार में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बैनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा शामिल हैं. ट्रेलर में तमन्ना भाटिया लेडी डिटेक्टिव के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं जो 11 लोगों के मौत के रहस्य को सुलझाती नजर आएगी. 25 अगस्त को ये सीरीज डिसनीप हॉटस्टार पर रिलीज हो जायेगी.
सीरीज में तमन्ना भाटिया के अलावा अभिषेक बैनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज, संजीव चोपड़ा नजर आएंगे.