Aayudh

राम मंदिर के लहर में ‘फिल्म हनुमान’ ने मचा दी धूम

फिल्म हनुमान

राम के साथ ही हनुमान भी अपना कमाल दिखा रहे है। हम बात कर रहे है, फिल्म हनुमान की जो सबसे कम जबट में बनी फिल्म है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनुमान’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है और साल की पहली बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है. इस छोटे बजट की फिल्म ने जनता को भूतपूर्व किया है, और अब इसका सीक्वल भी राम मंदिर के मौके पर घोषित किया गया है. ‘हनुमान’ ने तेलुगू इंडस्ट्री से निकलकर पैन इंडिया फिल्म बनाई है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़े- निमंत्रण मिलने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं पहुँचे अयोध्या धाम

तेलुगू स्टार तेज सज्जा के लीड रोल में इस फिल्म को हिंदी में भी बहुत पसंद किया गया है और कमाई में भी किसी से पिछे नहीं है. फिल्म के कम बजट में बने स्पेशल इफेक्ट्स और VFX पर बहुत चर्चा हो रही है, और इन्हें 30 करोड़ रुपये के बजट के बावजूद 100 करोड़ की फिल्मों के स्तर का माना जा रहा है. अब ‘हनुमान’ के मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ का एलान किया है, जो प्राचीन देवताओं की शक्तियों पर बेस्ड एक सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने का प्लान बता रहा है.

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने सीक्वल की घोषणा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर की और फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है और तेज सज्जा की फिल्म ने करीब 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे फिल्म की कुल कमाई 11 दिनों में लगभग 140 करोड़ हो गई है. इस अद्भुत क्रियाशीलता को देखते हुए. अब ‘जय हनुमान’ को रिलीज किए जाने की उम्मीद है, फैन्स को एक और जबरदस्त फिल्म का आनंद मिलेगा. हमें मिली जानकारी के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 तक फिल्म का अगला पार्ट भी रिलीड हो जाएगा.

ये भी देखें- Sania Mirza Divorce : Shoaib Malik ने की दूसरी शादी। Instagram Post से छलका पत्नी Sania का दर्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *