Aayudh

Categories

फिल्म क्रू ने बॉलीवुड में किया धमाका, कमाई मे इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पिछे

फिल्म क्रू

तब्बू, करीना कपूर और कृती सेनन की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। बॉलीवुड की तीन पॉपुलर हिरोईनों के लीड रोल वाली फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म के गाने भी मार्केट में आते ही छा गए और लोगों ने काफी पसंद किया। फैंस को फिल्म के गाने के साथ ट्रेलर भी दमदार लगा इसी के चलते फिल्म क्रू धमाकेदार कमाई कर रही है।


‘क्रू’ को फैंस अलग-अलग रिव्यू दिए। इस फिल्म में आप को चोरी, डकैती और मस्ती सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कॉमेडी सभी को सबसे ज्यादा पसंद आई है। फैंस ने फिल्म पर खुलकर अपना प्यार लुटाया है। इसी के साथ फिल्म ने अपना पहला वीकेंड निकाल लिया है। तीन फेमस हिरोइनों के लीड रोल वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल करने वाली है।

फिल्म ‘क्रू’ ने कमाई में इन हिट्स फिल्मों को छोड़ा पिछे

तब्बू, कृती और करीना कपूर की फिल्म का कलेक्शन 2024 में बॉलीवुड का तीसरा टॉप फसर्ट वीकेंड कलेक्शन है। इस साल की केवल दो फिल्मों फाइटर और शैतान से पिछे है। तब्बू और करीना की फिल्म इस साल की दो फिल्मों से कमाई में आगे है। पहली यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने पहले विकेंड 25.45 करोड़ की कमाई की थी और दूसरी शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अपने पहले वीकेंड में 26.52 करोड़ की कमाई की है। अभी क्रू ने थिएटर्स में 62.53 करोड़ करोड़ की कमाई की है।

ये भी पढ़ें- Crew movie: एक ही फिल्म में मस्ती, ड्रामा, चोरी डकैती सब कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *