मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी से हिट एंड रन का मामला सामने आया हैं। सागर के देवरी शासकीय नेहरू महाविद्यालय में पदस्थ महिला प्रोफेसर को बोलेरो ने टक्कर मार दी। महाविद्यालय में पदस्थ महिला प्रोफेसर बुधवार शाम को कॉलेज से घर जाने के बाहर आकर रोड क्रास रही थी,तभी पहले से रोड पर खड़ी बोलेरो कार ने रोड क्रास करते ही प्रोफेसर को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद प्रोफेसर को घायल अवस्था में पास के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार को घटना का एक सीसीटीवी फोटेज सामने आया है जिसको देखने के बाद जानबूझकर टक्कर मारने का मामला सामने आ रहा हैं।
प्रोफेसर के इंतजार में पूर्व से खड़ी थी बोलेरो
महाविद्यालय के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को जब खंगोला गया तो सामने आया कि बोलेरो कार पहले से ही कॉलेज के सामने वाली रोड पर खड़ी थी। मानों वो पूर्व से ही प्रोफेसर का इंतजार कर रही थी। क्योंकि जैसे ही प्रोफेसर मनीषा शर्मा रोड को क्रॉस करके दूसरी तरफ पहुंची, ठीक तभी सामने खड़ी बोलेरो उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। मौजूदा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रोफेसर सड़क के किनारे आ चुकी थी। एक दम से सामने खड़ी बोलेरो कार आई और प्रोफेसर को टक्कर मारते हुए निकल गई। बोलेरो में नंबर प्लेट भी नहीं थी और कार का ड्राइवर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था।
हिट एंड रन केस में पुलिस से मिली जानकारी
पुलिस ने बताया कि देवरी महाविद्यालय में प्रोफेसर मनीषा शर्मा बुधवार को हिट एंड रन का शिकार बनी। घटना के तुरंत बाद प्रोफेसर को घायल अवस्था में पास के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने कहा कि घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जानबूझ कर टक्कर मारने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी हैं। आस-पास के सीसीटीवी के साथ-साथ सभी पॉइंटो पर पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े-Burhanpur News: बुरहानपुर में नाबालिग से रेप और हत्या