Aayudh

Categories

कूनो में फिर मिले अनहोनी के संकेत,लापता हुई मादा चीता

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से मुसीबतें हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं.पहले चीतों में झड़प हुई फिर कॉलर से संक्रमण हुआ और अब नेशनल पार्क में एक मादा चीता लापता है.जिसकी खोज फिलहाल जारी है.

पूरा मामला

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क के सभी चोतों को मौनसून के चलते वापस बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है. कुल 15 चीतों में से 13 चीते अभी तक बाड़े में आ चुके हैं.पर दो मादा चीता अभी भी खुले में मौजूद है.

चीता

मादा चीते धात्री और निर्वा अभी भी खुले में ही घूम रहे हैं.इनमें से धात्री की लेकेशन तो पार्क के प्रबंधन को मालूम है पर निर्वा का कुछ पता नहीं है.जिसके बाद से पार्क प्रबंधन के पसीने छूट रहा हैं.

ऐसे हो रही खोज

दरअसल निर्वा का रेडियो कॉलर खराब हो गया है जिसके कारण उसकी लोकेशन ट्रेक करने में परेशानी आ रही है हालाँकि निर्वा अभी भी पार्क की सीमा के अंदर है.

ट्रेकिंग टीम चाते को ड्रोन और पगमार्ग के ज़रिए ढूँड रही है.इसके साथ ही उन्होने कॉलर आईडी ठीक करने के लिए तकनीकी टीम से सहियोग माँगा है.पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ असीम श्रीवास्तव ने बताया है की 13 चीते स्वस्थ है और बाकी दो की जाँच बाकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *