Aayudh

Categories

Farmer protest: किसान आंदोलन में नज़र आए खालिस्तानी आतंकी के पोस्टर

farmer protest

आज किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। लगातार बड़े-बड़े मॉडिफाई ट्रैक्टर के साथ किसान दिल्ली को बार्डर पर एकत्रित हो रहे हैं। इसी बीच फतेहगढ़ साहिब से आ रहे एक ट्रैक्टर पर खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरवाले के पोस्टर वाला झण्डा दिखा है। जिसने सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किसान आंदोलन (Farmer protest) करने वाले किसान हैं या खालिस्तानी समर्थक।

किसानों ने मॉडिफाई कराए ट्रैक्टर

13 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम उत्तरप्रदेश के किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन की शुरूआत कर दी है।यह आंदोलन पिछले आंदोलन की तरह नहीं दिखाई देता क्योंकि इस बार किसानों ने अपने ट्रैक्टर्स को इस तरह मॉडिफाई कराया है जिससे वह पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी आगे बड़ सकते हैं। दिल्ली पुलिस की तैयारियाँ भी इस बार अलग है पुलिस ने ड्रोन की मदद से आंसु गैस के गोले छोड़े और कीलें, तार , दीवार हर सम्भव वस्तु का इस्तमाल किसानों को रोकने के लिए किया है।

किसान आंदोलन (Farmer protest) में दिखे भिंडरवाले के पोस्टर

पिछले किसान आंदोलन के समय किसानों के पास खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले के पोस्टर थे। जिसके बाद खूब नारे लगाए गए थे कि भंडरवाले तेरी सोच पर राज करेगा। कुछ इसी तरह के पास्टर अब इस किसान आंदोलन में भी सामने आने लगे हैं। बता दें कि जब जब खालिस्तानी आतंकी के पोस्टर सामने आते हैं तब तब किसानों का क्रूर स्वरूप सामने आ जाता है। आंदोलन में इन पोस्टर्स के दिखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंदोलन एक बड़ा और उग्र रूप ले सकता है।

यह भी पढ़ें- Farmer protest: सामने आई किसान आंदोलन से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *