Aayudh

Categories

विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ा दी गई, हर खर्च का हिसाब देना होगा

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में खर्च की लिस्ट जारी हो गई है. पोहा, समोसा, टेंट, मिठाई, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान समेत सभी के दाम तय कर दिए गए है. दरसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कि डेट आगई है एैसे में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता चुनाव प्रचार में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे.

इसके साथ ही एक-एक खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को देना पड़ेगा. यही नही अगर मंच पर नेता जी तकिए पर बैठते है तो उसके भी 10 रुपए खर्च में जोड़े जाएंगे. 275 प्रकार के आयटम का किराया तय किया गया है. जिसमें अंजीर मिठाई के 1045 रुपए किलो चुकाने होंगे तो काजू कतली के 979 रुपय मिल्क केक के 484 रुपय देने पड़ेंगे.

कोई भी मिठाई हो बर्फी या बूंदी के लड्डू सबके खर्च के हिसाब देने होंगे. इन सभी सामान के दाम भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह तय किए है. आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा 28 लाख रुपए थी। जिसे बढ़ाकर 40 लाख रुपय कर दिया गया है. इस बार हर खर्च पर कड़ी नजर रखने की बात अफसरों ने कही है।

हेलिकॉप्टर से प्रचार करना हो या मंच सजाना हो सबके खर्च जोड़े जाएंगे.

प्रचार- प्रसार के लिए उपयोग किए जाने वाले 18 वाहनों का भी किराया तय किया गया है. इनमें 1+4 सीटर हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन, 2+5 हेलिकॉप्टर डेल 407 सिंगल इंजन और 2+5 सीटर हेलिकॉप्टर अगस्ता का किराया भी फिक्स किया गया है। हेलिकॉप्टर का किराया प्रतिघंटे के हिसाब से आयोग द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार ही खर्च में जुड़ेगा।

नाश्ते में अगर समोसा, पोहा, जलेबी या चाय दे रहे है तो उसके 60 रुपए लगेंगे. खाने की बात करे तो, दाल – बाफला की थाली 180 रुपए में, वीआईपी लंच पैकेट भी 180 रुपए में, लंच पैकेट मीडियम है तो 150 रुपए, लंच पैकेट सादा है तो 100 रुपए देने पड़ेंग. डालडा से बनी मिठाई के दाम 350 रुपए प्रति किलो और शुद्ध घी में बनी मिठाई के दाम 460 रुपए देने होंगे.

चुनाव के दौरान सभा में उपयोग होने वाली चिजें दरी, परदा, तकिया, गद्दे,कंबल, टेबल, पंखा, कूलर, स्पेशल कूलर, तखत, ड्रम, टब, कुर्सी कवर रंगीन चादर, नग वाले गद्दे, और सभा के दौरान नेताजी को स्पेशल बुडन सोफे पर भी बैठाया तो उसके 950 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़े- कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *