Aayudh

Categories

इस बड़े आदिवासी नेता की हुई बीजेपी में एन्ट्री !

बीजेपी ने गुरूवार को एक पूर्व न्यायाधीश को प्रदेश महामंत्री और प्रदेश संगठन महामंत्री की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक भी अब पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं.

इस महामंत्री ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने अंग वस्त्र पहनाकर रिटायर्ड जज प्रकाश भाऊ उइके सहित महाकोशल प्रांत के जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक सोहन सिंह को उनके समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता दिलवाई.

बीजेपी

प्रकाश भाऊ उइके

पार्टी की सदस्यता लेते वक्त प्रकाश भाऊ उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के बढ़ते विस्तार से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ.

सोहन सिंह का बयान आया सामने

जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक सोहन सिंह का कहना है कि जनजातीय वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार काम कर रही है. भाजपा की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ.

ये है बीजेपी का प्लान

कई राजनैतिक जानकारों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी बहुमूल्य इलाकों के ऐसे लोगों को खोज रही है जिन्होने बड़े पदों पर काम किया हो.पार्टी इन लोगों की मदद से आदिवासी इलाकों तक भाजपा द्वारा उनके लिए के गए कार्य़ों को पहुँचाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *