Aayudh

Categories

Elvish Yadav Visits Premanand Ji Maharaj: एल्विश ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, भावुक होकर पूछा आपके बाद हमारा क्या होगा?

Elvish Yadav Visits Premanand Ji Maharaj

Elvish Yadav Visits Premanand Ji Maharaj: सोशल मीडिया स्टार और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव हाल ही में वृंदावन जाकर पूज्य प्रेमानंद महाराज से मिले। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एल्विश ने महाराज से उनकी सेहत के बारे में पूछते हुए कहा, आपके बाद हमारा क्या होगा? प्रेमानंद महाराज ने साफ कहा कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और अब ठीक होना संभव नहीं। उन्होंने कहा, “अब तो जाना है, आज नहीं तो कल।” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।

महाराज ने एल्विश से पूछा कि क्या वे भगवान का नाम जपते हैं। जब एल्विश ने कहा नहीं, तो महाराज ने उनसे रोजाना ‘राधा’ का नाम 10,000 बार जपने का वादा लिया। उन्होंने समझाया कि भगवान के नाम का जप जीवन में स्थिरता और शक्ति देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पीकर वीडियो बनाता है तो उसके लाखों फॉलोअर्स भी ऐसा करेंगे, इसलिए सोशल मीडिया पर सही संदेश देना जरूरी है।

एल्विश ने महाराज की बात स्वीकार करते हुए वादा किया कि वे अब भक्ति और अपने व्यवहार दोनों पर ध्यान देंगे ताकि उनके प्रशंसकों को सही दिशा मिल सके।

READ MORE: पत्नी ज्योति ने पवन पर लगाए चौंकाने वाले आरोप; कहा- जबरन अबॉर्शन पिल्स दी, शारीरिक और मानसिक टॉर्चर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *