बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव फिर से मुसीबतों में फस गए है। पिछले कुछ महिनों से चल रहे कोबरा कांड केस से राहत मिली ही थी कि अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूट्यूबर का नाम सामने आया है। लखनऊ की ED जल्द ही एल्विश से पूछताछ करने वाली है। कोबरा कांड केस को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है।
एल्विश यादव फसें नए केस में
एल्विश यादव अभी अपनी पिछली मुश्किलों से सही ढंग से निकले भी नहीं थे कि ईडी ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर दिया है। यूट्यूबर अक्सर महंगी कारों के साथ रिल्स बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेयफॉर्म पर पोस्ट करते रहते है। ED उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की जांच कर सकती है।
17 मार्च को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एल्विश को पूरे 14 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया था। 14 दिन बाद वो जमानत पर बाहर हैं लेकिन एक बार फिर लगता है कि एल्विस यादव लंबे समय के लिए जेल जाने वाले है। इस बार ED उन पर निशाना साधे हुए है। फिलहाल यूट्यूबर की ओर से इस नए मामले पर कोई बयान नहीं आया है। Elvish Yadav का कहना है कि कुछ लोगों को मेरी तरक्की देखी नहीं जा रही है। इस लिए उन्हें फालतू में फसाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने जॉइन किया बीजेपी