Aayudh

ED: ऑनलाइन बेटिंग केस में ED ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को भेजा समन; मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ 

उर्वशी रौतेला

ED: ईडी ने बॉलीवु़ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी जांच में समन भेजा। ED की जानकारी के अनुसार दोनों एक्ट्रेस 1xBet के प्रमोशनल एंडोर्समेंट से जुड़ी है।

1xBet नाम का प्लेटफार्म ईडी के शक के दायरे में है। पूछताछ के लिए ईडी ने  उर्वशी रौतेला को दिल्ली के ED मुख्यालय में 16 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा है। साथ ही एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती आज ईडी के सामने हाजिर हुई। 

पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अवैध सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है। 36 साल की मिमी पर आरोप है कि उन्होंने इस एप से जुड़े कुछ विज्ञापनों और वित्तीय लेन-देन में भाग लिया था। 

ईडी यह पता लगाना चाहती है कि उनका इस एप से क्या संबंध है। यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। एजेंसी कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिनमें 1xBet जैसे अवैध सट्टेबाजी एप्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी के आरोप लगे है। 

इससे पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो इस एप की भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं, को भी बयान देने के लिए बुलाया गया है। एजेंसी सभी से पूछताछ कर यह समझना चाहती है कि उनकी भूमिका क्या रही और एप के जरिए कैसे वित्तीय गड़बड़ी हुई।

READ MORE: बिग बॉस के घर में शहबाज और अभिषेक के बीच हुई हाथापाई; कुनिका और अमाल में भी छिड़ी बहस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *