झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (hemant soren) अब रांची पहुँच चुके हैं। पिछले 40 घंटों से लापता थे मुख्यमंत्री। दिल्ली से अचानक गायब होने के बाद आज 30 जनवरी की दोपहर में मंत्री शिव सोरेन के आवास से अपने आवास पहुँच गए हैं। बतादें कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमान धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ 10 समन जारी हो चुके हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें ईडी गिरफ्तार कर सकती है।
40 घंटे बाद हेमंत सोरेन (hemant soren) आए सामने
हेमंत सोरेन अपने आवास पर फिलहाल सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में बड़े नेताओं और विधायकों के साथ भी विमर्श किया जा रहा है कि आगे क्या करना है। इस बैठक में कांग्रेस के कुछ नेता भी मौजूद हैं और सब मिलकर आगे क्या करना है इसकी योजना बना रहे हैं साथ ही बतादें कि खास बात यह है कि बैठक में मुख्यमंत्री होमंत सोरेन की पत्नी भी दिखाई दी हैं।
ईडी कर सकती है मुख्यमंत्री को गिरफ्तार
ईडी ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (hemant soren) के आवास पर आकर समन जारी किया था। इस दौरान ईडी ने उन्हें दो तारीख दी थी एक 29 जनवरी की और दूसरी 31 जनवरी की। ईडी ने इसके पहले कुल 9 समन दे दिए हैं जिसके बाद भी मुख्यमंत्री पूछताछ में शामिल नहीं हुए। अब बताया जा रहा है कि कल 31 जनवरी को ईडी दोपहर 1 बजे सीएम से पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल (kejriwal) ने कर दिया स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान