Aayudh

EC VS Rahul Gandhi: वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार, राहुल गांधी के दावों को बताया बेबुनियाद

EC VS Rahul Gandhi

EC VS Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने साफ कहा है कि उनके सभी आरोप गलत और निराधार हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन जाकर किसी का वोट डिलीट नहीं कर सकता।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट पर कांग्रेस समर्थकों के वोट व्यवस्थित तरीके से हटाए जा रहे थे। राहुल ने यहां तक कहा कि बाहरी सॉफ्टवेयर और फोन नंबरों का इस्तेमाल कर 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश हुई। उन्होंने मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए और आरोप लगाया कि आयोग वोट चोरों को बचा रहा है।

चुनाव आयोग का जवाब

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया। आयोग ने लिखा –

  • “राहुल गांधी के आरोप पूरी तरह गलत और निराधार हैं।”
  • “कोई भी वोट बिना प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए हटाया ही नहीं जा सकता।”
  • “ऑनलाइन किसी भी आम नागरिक के लिए वोट डिलीट करना संभव नहीं है।”

आयोग ने यह भी माना कि 2023 में अलंद सीट पर वोट डिलीट करने की असफल कोशिश हुई थी। इस मामले में खुद चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

साथ ही आयोग ने ये भी सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि अलंद विधानसभा से 2018 में बीजेपी उम्मीदवार सुबध गुट्टेदार जीते थे, जबकि 2023 में कांग्रेस के बी.आर. पाटिल ने जीत हासिल की थी।

राहुल की मांग

राहुल गांधी ने मांग की कि चुनाव आयोग एक हफ्ते के भीतर कर्नाटक CID को जवाब दे। उन्होंने कहा कि संविधान को कमजोर करने वालों को बचाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए और आयोग को निष्पक्ष रवैया अपनाना चाहिए।

READ MORE: वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर राहुल के निशाने पर EC; कहा – हईड्रोजन बम आ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *