Aayudh

EC Press Conference: बिहार के बाद अब 12 राज्यों में लागू होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

EC Press Conference

EC Press Conference: चुनाव आयोग ने देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में SIR के सफल क्रियान्वयन के बाद अब इसे 12 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य योग्य मतदाताओं को सूची में जोड़ना और अयोग्य या दोहराए गए नामों को हटाना है। बिहार में SIR की सफलता के बाद देशभर के सभी 36 राज्य चुनाव आयुक्तों के साथ बैठकें की गईं, जिनमें अब तक के अनुभवों पर चर्चा हुई।

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि जिन राज्यों में SIR लागू होगा, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएगी। हर बूथ पर एक BLO और विधानसभा क्षेत्र में एक ERO तैनात रहेगा। BLO कम से कम तीन बार हर घर जाकर मतदाता जानकारी जुटाएंगे। बाहर रहने वाले मतदाता ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे, इसके लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आखिरी बार SIR 21 साल पहले हुआ था। अब इसे दोबारा शुरू करना जरूरी है ताकि फर्जी वोटरों को हटाकर मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक और पारदर्शी बनाया जा सके।

READ MORE: बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस का विवादित कदम, भारत के पूर्वोत्तर को दिखाया अपना हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *