Durgapur Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि पीड़िता का एक आरोपी के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, 10 अक्टूबर की रात दोनों कॉलेज परिसर से बाहर मिलने गए थे। पीड़िता और आरोपी छात्र जंगल के पास श्मशान भूमि तक गए, जहां तीन अन्य लोगों ने उन पर हमला किया और छात्रा से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसका दोस्त बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं, जिससे जांच में बाधा आ रही है। उनकी वॉट्सएप चैट से दोनों के रिश्ते की पुष्टि हुई है। आरोपी दोस्त को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्य आरोपी सफीक एसके को पुलिस ने उसकी बहन की मदद से पकड़ा। बाकी चार आरोपी रियाजुद्दीन, अपू बरुई, फिरदौस एसके और वासिफ अली पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
READ MORE: दलित युवक की मौत के बाद राहुल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात; कहा – सरकार ने परिवार को बंधक..