Dulquer Salmaan: केरल में कस्टम विभाग ने भूटान से लाए गए वाहनों से जुड़े एक बड़े मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच के तहत मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के कोच्चि स्थित घरों पर छापेमारी की गई है।
कस्टम अधिकारियों का कहना है कि वे उन वाहनों की जांच कर रहे हैं, जो बिना उचित कर भुगतान के भूटान से भारत लाए गए हैं। इस मामले में फर्जी पंजीकरण और कर चोरी के आरोप लग रहे हैं। केरल के कई शहरों जैसे कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम में भी छापेमारी की जा रही है।
इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन नुमखोर’ रखा गया है, जिसका अर्थ भूटानी भाषा में ‘वाहन’ होता है। कस्टम विभाग के साथ-साथ केरल का मोटर वाहन विभाग भी इस जांच में शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 15 स्थानों पर इस तरह के उल्लंघन पाए गए हैं। फिल्मी सितारों के घरों पर छापेमारी के दौरान उनके वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
#WATCH | Kerala: Customs Department conducts checks at multiple locations in the state, including the residences of actors Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran in Kochi. These are related to vehicles brought in from Bhutan. Motor Vehicle Department of Kerala has also reached… pic.twitter.com/7Kast4LpD5
— ANI (@ANI) September 23, 2025
यह जांच भूटान से महंगे वाहन बिना कर चुकाए लाने की घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने भविष्य में और कदम उठाने की बात कही है।