Dubai Tejas Crash: दुबई एयर शो में 20 नवंबर को भारतीय वायुसेना के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने से विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां निवासी नमांश स्याल (34) वायुसेना में 16 साल से सेवा दे रहे थे।
वह दुबई एयर शो में भाग लेने के लिए गए थे, जहां प्रदर्शन के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेजस विमान एक नेगेटिव-जी मोड़ के बाद लेवल फ्लाइट में लौटने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह समय पर रिकवर नहीं हो पाया और जमीन से टकरा गया।
नमांश स्याल के परिवार में उनकी पत्नी अफसान (जो खुद एयरफोर्स पायलट हैं) और एक 7 साल की बेटी शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नगरोटा बगवां में होगा।
इस घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना और सरकारी एजेंसियां मिलकर तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की जांच करेंगे। हादसे के बाद वायुसेना के अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लिया है।
नमांश स्याल के शहीद होने पर उनके पुराने स्कूल सुजानपुर सैनिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है।
READ MORE: पुराने आरोपों को किया डिफेंड, न्यूयॉर्क गवर्नर ने समर्थकों की भाषा पर जताई नराजगी