Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद होगा, मेरे पास अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने इस पर अभी गंभीरता से विचार नहीं किया है।
व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने हाल ही में सुझाव दिया था कि ट्रंप को तीसरी बार चुनाव लड़ना चाहिए। इस पर ट्रंप ने कहा कि उनके पास जीत के लिए पर्याप्त समर्थन है, लेकिन फिलहाल वे केवल अपने वर्तमान कार्यकाल पर ध्यान दे रहे हैं।
अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। इसके बावजूद ट्रंप का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ट्रंप ने अपने संभावित उत्तराधिकारियों के तौर पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के नाम लिए और उनकी जमकर तारीफ की। इस बीच, ट्रंप एशिया दौरे के दूसरे चरण में जापान पहुंच चुके हैं, जहां वे व्यापारिक समझौतों और क्षेत्रीय शांति वार्ताओं में हिस्सा ले रहे हैं।
READ MORE: आरएसएस गतिविधियों पर रोक की कोशिश पर ब्रेक, हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार का आदेश रोका