Aayudh

Donald Trump: कनाडा से नाराज ट्रंप; 634 करोड़ के फर्जी विज्ञापन पर सभी व्यापार वार्ताएं रद्द

Donald Trump

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं रद्द कर दी हैं। ट्रंप कनाडा में टीवी पर चलाए गए विज्ञापनों से नाराज हैं, जिसमें अमेरिकी टैरिफ का विरोध दिखाया गया था। इस विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भाषण एडिट करके प्रस्तुत किया गया था।  

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह विज्ञापन भ्रामक है और रीगन के 1987 के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। विज्ञापन की लागत लगभग 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपए) थी। इस वजह से अमेरिका-कनाडा के बीच स्टील और एल्यूमीनियम समेत कई क्षेत्रों में समझौते की बातचीत पूरी तरह ठप हो गई है।  

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि अगर व्यापार वार्ता में प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका को कनाडा के बाजार में मनमाने ढंग से प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रंप प्रशासन पहले ही कनाडा पर 35% टैरिफ लगा चुका है और मेटल व ऑटोमोबाइल पर अतिरिक्त शुल्क भी है।  

इस विवाद से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ा है और समझौते की दिशा अनिश्चित हो गई है।  

READ MORE: पीएम मोदी समस्तीपुर में बोले- “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं”, लालू परिवार पर साधा निशाना, एनडीए की जीत की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *