वैलेंटाईन वीक शुरू हो चुका है। वीक के शुरूआति दो दिन यानी रोज़ डो और प्रपोज़ डे गुजर चुके है और अब बारी है चॉकलेट डे (chocolate day) की बारी है। चॉकलेट डे 09 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं और अपने प्यार में मिठास घोलते हैं। इस लेख में जानिए कि इस दिन को खास बनाने के लिए आप और क्या कर सकते हैं जिससे आपका पार्टनर आप पर फिदा हो जाए।
क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे (chocolate day)
वैलेंटाईन वीक के तीसर् दिन चॉकलेट डे (chocolate day) मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। अपने पार्टनर के साथ मीठा खाने से आपके जीवन में मिठास भर जाती है। साथ ही डॉक्टर्स का कहना है कि चॉकलेट में ऐसे कई पोषण होते हैं जो आपकी लव लाईफ को अच्छा बनाते हैं।
क्या करें खास
चॉकलेट डे (chocolate day) पर सभी लोग अपने साथी के लिए चॉकलेट लाते हैं। लेकिन ये तरकीब अब काफी पुरानी हो चुकी है अगर आप भी ऐसा ही कुछ करेंगे तो आपको पार्टनर को बोर फील करा सकता है। इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए आपको कुछ अलग करना होगा। इस दिन आप अपनो पार्टनर के लिए ब्रेकफास्ट में चॉकलेट की कोभ डिश बना सकते हैं। साथ ही इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर भी चॉकलेट की कोई डिश बना सकते हैं इसी बहाने आप दोनों एक दूसरे के साथ समय भी बिता सकेंगे।