Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने को बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है।
ये वहीं दो लोग है जो 11 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। मीडिया रिपोर्टस की मने तो इनका कनेक्शन रोहित गोदारा गैंग से है, जिसने एक्ट्रेस के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। साथ ही गैंग ने धमकी भी दी थी कि इस तरह की टिप्पणियों का ऐसा ही बदला लिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला 12 सितंबर को हुई फायरिंग से अलग है, जिसमें शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। फिलहाल, स्पेशल सेल की टीम इन दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। जिससे ये पता चल सके कि उन्होंने किसके कहने पर इस फायरिंग को अंजाम दिया था।
12 सितंबर को हुई फायरिंग केस में शामिल दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में उसने मारे गए शूटरों को शहीद बताया और बदला लेने की धमकी दी है।
रोहित गोदारा का वायरल पोस्ट
रोहित गोदारा ने फेसबुक पर लिखा – “राम राम सभी भाइयों को। आज का एनकाउंटर हमारे लिए बड़ी क्षति है। हमारे भाई ढेर नहीं हुए, बल्कि शहीद हुए हैं। उन्होंने धर्म के लिए बलिदान दिया है। कुछ तो शर्म करो, एक तरफ सनातन-सनातन चिल्लाते हो और दूसरी तरफ धर्म के लिए लड़ने वालों को मार देते हो। ये इंसाफ नहीं है। इसमें जिसका भी हाथ है, चाहे वो कितना भी पैसे वाला या पावरफुल क्यों न हो, माफी नहीं है।”
उसने आगे लिखा कि “ये एनकाउंटर नहीं बल्कि सनातन की हार है। हम वो काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।”
दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए
11 और 12 सितंबर को बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग हुई थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम गाजियाबाद में दो शूटरों को मार गिराया। मारे गए शूटरों की पहचान अरुण और रविंद्र (निवासी हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों पेशेवर अपराधी थे और गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा के गैंग से जुड़े थे। उन पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था।
READ MORE: दक्षिण भारतीय एक्टर रोबो शंकर का निधन, कमल हासन ने जताया शोक