मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी की चर्चा तेज़ रो रही है। बीते कुछ दिनों से पार्टी के दो बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तकरार के कई मामले सामने आए थे।अब दिग्विजय सिंह इन्हीं मामलों पर सफाई देते नज़र आए हैं।
दिग्विजय सिंह ने दी यह सफाई
दिग्विजय ने कहा कि “ मैं 30 तारीख को दतिया जा रहा हूँ दतिया में नरोत्तम मिश्राजी के खिलाफ जनता में जो रोष है मैं वहाँ जाकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का जब पर्चा भरेगा तो मैं उनके साथ वहाँ मौजूद रहूँगा इसलिए साथियों इन भ्रामक प्रचारों से दूर रहें कांग्रेस पार्टी में सब लोग एक हैं एक जुट हैं जनता जो बदलाव चाहती है उसी बदलाव के लिए हम जनता से ये अपील करते हैं। ”
छोटे दलों पर बोल गए बड़ी बात
दिग्विजय सिंह ने आगे छोटे दलों पर भी साधा निशाना कही कि “यह भी एक बात समझने की है कि एक तरफ जन बल है कांग्रेस के साथ दूसरी तरफ धन बल है भाजपा के साथ और वह धन बल का उपयोग झूठे खबरें छपवाने में करते हैं ये पुरानी इनकी रणनीति रही है इन सबको समझते हैं।इस प्रदेश में दो ही दल हैं या तो सरकार कांग्रेस की बनेगी या भाजपा की यह छोटे छोटे दलों की कोई सरकार बनने वाली नहीं है इसलिए जनता इनके झांसे में ना आए”
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने गुना और विदिशा में इन नेताओं के समर्थकों को दिया टिकट